मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच में बुधवार को बेड के लिए दो मरीजों के परिजन आपस में भीड़ गए। इसको लेकर एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने दोनों मरीज के परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया। एमसीएच में तैनात एक कर्मी ने बताया कि आईसीयू में एक मरीज पहले से इलाजरत थी। स्वास्थ्य होने के बाद डॉक्टर ने उसे जनरल वार्ड में भेज दिया था। वहीं, उस बेड को एक इमरजेंसी मरीज को डॉक्टर ने आवंटित कर दिया। लेकिन, पहले से इलाज करा रहे मरीज के परिजन ने जनरल वार्ड में जाने से इनकार कर दिया। इस बातों को लेकर दोनों उलझ गए। उन्हें समझाकर शांत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...