रांची, जनवरी 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की डोरंडा पंचायत के पीपरटोली, डोरंडा, भेड़ियाटोली, बिरहोटोली और बरटोली गांव में मंगलवार की रात 13 हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया। हाथियों ने लगभग 36 किसानों के खेतों में लगी गेहूं, मटर, मकई समेत अन्य फसलों को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार की शाम हाथियों का झुंड डोरंडा पंचायत क्षेत्र में विचरण करते हुए गांवों की ओर बढ़ने लगा। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और एकजुटता के कारण हाथी गांव के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर मशाल, टॉर्च और वाहनों की लाइट जलाकर हाथियों को गांव से दूर भगाया। बुधवार की सुबह आठ बजे हाथी जंगल की ओर लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी पिछले कई दिनों से डोरंडा जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। शाम होते ही जंगल से निकलकर गांव और ख...