रांची, जनवरी 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बसंत पंचमी के मौके पर शुक्रवार को विद्यादायिनी मां शारदे की पूजा हर्षोल्लास से मनाई गई। पूजा को लेकर सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, क्लबों और चौक-चौराहों पर पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई और विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई। सरस्वती पूजा को लेकर सुबह से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। छात्र उपवास रखकर पंडालों में पहुंचे और मां सरस्वती की आराधना कर विद्या प्राप्ति का वरदान मांगा। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बालक, राजकीय मध्य विद्यालय कन्या, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, संत जगत ज्ञान मेंही स्कूल, देवी मंडप चौक, बेड़ो बस्ती, अ...