रांची, जून 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सीओ प्रताप मिंज की अध्यक्षता में महादानी मैदान के पास सरनास्थल की जमीन को लेकर उपजे विवाद के समाधान के लिए दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की शुक्रवार को संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान आपसी सहमति और सर्वसम्मति से अगली बैठक में इसका निदान निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही सामूहिक निर्णय के अभाव में तबतक मामले पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में एक पक्ष के ग्रामीण सरनास्थल की जमीन एक एकड़ पांच डिसमिल पर अपनी आस्था का हवाला देकर दावेदारी कर रहा था। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने एक स्वर से ऐतिहासिक महादानी मैदान को संरक्षित करने की बात पर जोर दे रहा था। उन्होंने कहा कि महादानी मैदान में सरकारी, खेलकूद, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक समेत अन्य कार्य...