रांची, जून 18 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की शाम से लगातार हो रही बारिश ने मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। बारिश से काफी तबाही मची है। खेतों में लगी सब्जी की फसलें अब बर्बाद हो चुकी हैं। इसका असर आनेवाले दिनों में दिखेगा सब्जी महंगी हो जाएंगी। बारिश से सड़क, नाली, खेत-खलिहान लबालब हो चुके हैं। हर तरफ बारिश के पानी से तबाही का मंजर दिख रहा है। इससे बेड़ो सहित प्रखंड के गांवों में भारी क्षति हुई है। किसानों की कमर टूट गई है। इससे बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़क पर बह रहे नाली के पानी के कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वहीं जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...