रांची, जनवरी 15 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा मोड़ के पास मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में पुरियो फादिलमर्चा निवासी मुकेश कुमार महतो, राम गोप, दिनेश महतो और अनिल कुमार महतो घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश महतो को रिम्स रेफर किया गया है। घटना बुधवार की रात लगभग सात बजे की है। डीएसपी अशोक कुमार राम के अनुसार, घघारी मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की लिटिल एंजल स्कूल के पास एक मूंगफली विक्रेता से बहस हुई थी। दुकानदार ने इसकी सूचना केशा मोड़ के एक फल विक्रेता को दी। युवकों के वहां पहुंचने पर दोनों पक्षों ने फोन कर अपने समर्थकों को बुला लिया, जिसके बाद हिंसक झड़प हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज क...