रांची, अगस्त 25 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली के भसनंदा गांव निवासी अजय गोप का घर बारिश से ध्वस्त हो गया। वहीं घर के मलबे में दबकर एक बोरा चावल, 10 बोरा धान, एक साइकिल, चौकी और रसोई का पूरा सामान बर्बाद हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही जनजातीय सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ भगत ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अजय गोप के परिवार से मुलाकात की। जगन्नाथ भगत ने प्रखंड प्रशासन से तत्काल मुआवजा दिया जाए, ताकि वह अपने और परिवार के लिए फिर से आशियाना बना सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...