रांची, सितम्बर 10 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। श्रीश्री दुर्गा पूजा महासमिति बेड़ो के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर महादानी मंदिर परिसर के पास दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए अशोक पंडा द्वारा भूमि पूजन कराया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। इस वर्ष मंदिरनुमा पंडाल बनाया जाएगा। वहीं विद्युत तोरणद्वार बनाया जाएगा और पूजा की शुरुआत 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ शुरू होगा। मौके पर मेघनाथ गिरि, बजरंगी बाबा, कैलाश कुमार, रवि सिंह, अंकित सोनी, शशि टाइगर, साधन कुमार राय, सौमित्रो शर्मा, बालक गोप, अपूर्वलाल खन्ना, रंजीत गुप्ता, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, सीताराम महतो, मुकेश कुमार और अंकित सोनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...