रांची, दिसम्बर 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जुगेश उरांव और जिला संयोजक धनंजय कुमार राय के नेतृत्व में शनिवार को आंदोलनकारी बेड़ो अंचल कार्यालय पहुंचे। तीन दिसंबर को उपायुक्त द्वारा जारी किए गए सम्मान पत्रों का वितरण शनिवार को सार्वजनिक रूप से किया जाना था, परंतु अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है। यह सम्मान पत्र वितरण समारोह 29 दिसंबर को आयोजित करने की घोषणा की गई है। सीओ राजकुंवर सिंह ने दूरभाष पर जानकारी दी कि वे जिले की बैठक में शामिल थे, जिस कारण कार्यक्रम की तिथि बदलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को चिह्नित आंदोलनकारियों के बीच सम्मान पत्रों का वितरण किया जाएगा। गृह विभाग द्वारा बेड़ो प्रखंड के 271 आंदोलनकारियों के लिए सम्मान पत्र जारी किए गए हैं। यह समारोह उन आंदोलनकारियों के लि...