नई दिल्ली, मई 29 -- बच्चे के नाम का उसके जीवन और व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि घर के बड़े बुजुर्ग नवजात के जन्म लेते ही उसका नाम बेहद सोच-समझकर रखना पसंद करते हैं। बच्चे के आने के साथ पेरेंट्स की कई तरह की नई जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है, जिसकी शुरूआत उसे एक प्यारा सा नाम देने के साथ होती है। अगर आपके घर बेटे का जन्म हुआ है और आप उसे कोई मीनिंग फुल नाम देना चाहते हैं तो ये लेटेस्ट बेबी नेम लिस्ट आपकी बहुत मदद करने वाली है। इस बेबी नेम लिस्ट में शामिल हर नाम बेहद यूनिक होने के साथ बोलने में बेहद क्यूट है। तो बिना देर किए इस बेबी नेम लिस्ट में से अपने बेटे के लिए पसंद करें कोई एक प्यारा सा नाम।बेटे को दें ये यूनिक मीनिंग फुल नाम मेघाक्ष-बादलों वाला कैफ- आनंद रेयांश- रौशनी की किरण कियान - पृथ्वी का राजा वर्षित-बरसात किया हुआ...