बगहा, सितम्बर 19 -- बेतिया। अपने बेटे से एक महिला की बेटी का शादी कराने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने नौतन की एक महिला का अपहरण कर लिया है। अपहृत महिला के पुत्र ने नौतन थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराया है। सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि महिला के पुत्र की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बिंदवलिया निवासी राजन मिश्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। नौतन थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफआईआर में महिला के पुत्र ने बताया है कि दो साल पहले उसकी मां एक शादी समारोह में गई थी। वहां उसे यूपी के राजन मिश्र नामक एक व्यक्ति मिला। उसने उसकी मां से कहा कि वह अपने बेटे की शादी उसकी पुत्री से कराएगा। इस बहाने उसने उसकी मां का मोबाइल नंबर ले लिया। एक दो बार फोन से बात करने के बाद उसने शादी की बात करने के ...