भदोही, दिसम्बर 23 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना के मिशन शक्ति केंद्र के जवानों ने आत्महत्या करने जा रही महिला को बचा लिया। उसके बाद समझा बुझाकर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया। थाना क्षेत्र के नेता नगर रेलवे ट्रैक पर एक महिला मंगलवार को गोद में एक बच्ची लिए आत्महत्या करने जा रही थी। उसका पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस के मिशन शक्ति केंद्र के जवानों ने मौके पर पहुंच कर महिला को बचाने का काम किया। केंद्र पर लाकर समस्या को सुना और निदान करते हुए घर पर भेजने का काम किया। महिला जौनपुर के थाना बरसठी क्षेत्र की रहने वाली है। टीम में शकील खां, जितेन्द्र यादव, रजत सिंह, अनीता, सोनल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...