आगरा, दिसम्बर 26 -- वीर बालक अजयराज के पिता वीरभान भी उसके साथ शुक्रवार को नई दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि अजय राज की बहादुरी से उन्हें नया जीवन मिला था। अपने बहादुर बेटे पर उन्हें गर्व है। किसी पिता के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। बेटे की वीरता और साहस को देखते हुए राष्ट्रपति ने उसे सम्मानित किया गया है। यह मेरे और पूरे परिवार के लिए बहुत ही गौरव की बात है। बेटा सेना में जाना चाहता है। वह अपने बेटे का यह सपना जरूर पूरा करेंगे। बेटे की अच्छी शिक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा वीरभान ने बताया कि अजय राज को मिलने वाला यह पुरस्कार चंबल के बीहड़ के गांवों के बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...