लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- कस्ता, संवाददाता। खेत पर देर से पहुंची मां पर एक बेटे ने फावड़े से हमला कर दिया। इससे मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एंबुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मितौली थाना क्षेत्र के गांव कस्ता के रहने वाले मैकू की कई सारे पहले मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी सरला गांव में ही छोटे बेटे श्यामू के साथ रहती है। जबकि उसके दो बेटे बाहर मजदूरी करते है। बताते हैं कि छोटा बेटा श्यामू रविवार को घर के बाहर फावड़े से साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसने अपनी मां सरला देवी को आवाज लगाई। मां के देर से पहुंचे से नाराज श्यामू ने फावड़े से मां पर हमला कर दिया। इससे उसका एक पैर लहूलुहान हो गया। पड़ोसी रूपेश एंबुलेंस से उन्हें मितौली सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर द...