रेवाड़ी। हिन्दुस्तान, जून 14 -- गुरुग्राम से सटे हरियाणा के रेवाड़ी में बेटे द्वारा सुपारी देकर बुजुर्ग पिता की हत्या करवाने का मामला सामने आया है। रामपुरा थाना पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे रवि और सुपारी किलर कृष्ण को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। 10 जून की रात को पिता का शव गांव ठोठवाल के पास खेत में मिला था। रेवाड़ी जिले में 5 एकड़ जमीन बेचने के बाद रुपये नहीं देने पर बेटे ने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर पिता की हत्या करवाई थी। शुक्रवार को डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 जून की रात को गांव ठोठवाल के 62 वर्षीय बीर सिंह का शव पास के खेत में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के बेटे रवि ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। खेतों में आवारा...