रामपुर, जुलाई 13 -- शाहबाद क्षेत्र के गांव जयतोली में बेटे को लेने आए युवक और उसके तीन दोस्तों को परिवार वालों ने बेरहमी से मारा-पीटा। गांव जयतोली निवासी रतिपाल का हरियाणा के यमुनानगर में इशिका से प्रेम प्रसंग हो गया था। इशिका पहले से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। इशिका अपने पति राहुल निवासी हरियाणा को छोड़कर अपने दोनों बच्चों के साथ शाहबाद के गांव जयतोली आ गई थी और रतिपाल के साथ रह रही थी। रविवार को राहुल अपने छोटे बेटे को लेने के लिए गांव में आया हुआ था। जहां पर इन लोगों ने राहुल और उसके तीन दोस्तों को बेरहमी से रस्सी से बांधकर मारा-पीटा। इसमें यह चारों युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों का सीएचसी पर मेडिकल करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...