लखनऊ, अक्टूबर 5 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बेटे को मुंबई जाने से रोकने के लिए बस्ती जिले के एक व्यक्ति ने पुलिस को बेटे के अपहरण की फर्जी सूचना दे दी। सरोजनीनगर पुलिस ने जांच की तो साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस का कहना है कि फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक बस्ती जिले के भानपुर बाबू निवासी चंद्रशेखर ने शनिवार शाम 7:30 बजे डॉयल 112 पर सूचना दी कि उसके 22 वर्षीय बेटे दीपक का चारबाग रेलवे स्टेशन से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और उसे चौधरी चरण सिंह इंटर नेशनल एयरपोर्ट ले गए हैं। इस सूचना से पुलिस फौरन हरकत में आई और एयरपोर्ट पहुंच गई। इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि जब छानबीन की गई तो मामला फर्जी निकला। एयरपोर्ट पर दीपक अपनी कंपनी के मालिक मुंबई के भाइंदर निवासी मनोज साहू और उनके साथी मो...