प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- कुंडा कोतवाली के नया का पुरवा मनगढ़ गांव निवासी 35 वर्षीय गणेश निर्मल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 10 अक्तूबर की सुबह अपने 13 वर्षीय बेटे हर्षित निर्मल को स्कूल छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह मनगढ़ कान्हा गेस्ट हाउस के पहुंचा, बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसके बेटे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। उसने लापरवाही से बाइक चलाते हुए टक्कर मारने का विरोध किया तो बाइक सवार के साथियों ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए दौड़ाकर पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो उसकी जान बची। वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित गणेश निर्मल की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बाइक चालक, सोनू यादव, राकेश सिंह, शिवेन्द्र यादव उर्फ अंकित सिंह, मोनू तिवारी को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...