हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी। बेटे को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन गई मां के गले से अज्ञात चोरों ने मंगलसूत्र झपट लिया और चलती ट्रेन में फरार हो गए। जीआरपी ने मामले में पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फुटहिल सिटी कॉलोनी कमलुवागांजा निवासी आनंदी कुंजवाल ने जीआरपी को दी तहरीर में कहा कि पांच जुलाई को वह अपने बेटे को आगरा के लिए ट्रेन में बैठाने को रेलवे स्टेशन पंतनगर पहुंची। आरोप है कि इस बीच एक अज्ञात शख्स ने झपट्टा मारकर उनके गले का मंगलसूत्र छीन कर चलती ट्रेन में चढ़कर फरार हो गए। महिला ने कहा कि उसके पास ट्रेन का टिकट नहीं था, अन्यथा वह चोरी के आरोपी का पीछा करती। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि महिला शिकायतकर्ता की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी से आरोपी को चिन्हित किया जा रहा है...