पटना, अगस्त 26 -- मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे खुद 'छोटे सरकार' ने पोस्ट किया है। जिसमें अनंत सिंह अपने बेटे को घुड़सवारी सिखा रहे हैं। जिसमें उनका बेटा घोड़े पर सवार दिखाई दे रहा है, जबकि अनंत सिंह खुद कार से उसके साथ चलते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में "लेकर बाघ का करेजा..." का बज रहा है। उन्होने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'छोटे सरकार की निगरानी में घुड़सवारी करते लाडले'। आपको बता दें अनंत सिंह का घोड़ों से लगाव किसी से छुपा नहीं है। कई बार उन्हें घुड़सवारी करते हुए देखा गया है। एक बार घोड़ा-बग्‍गी लेकर वि‍धानसभा भी पहुंचे गए थे। अनंत सिंह को कारों का भी शौक है, उनके बेड़े में कई कीमती कारें शामिल है। हाल ही में उनके जन्मदिन पर खरीदी गई लैंड क्रूजर जेडएक्स चर्चा में रही थी।...