अहमदाबाद, दिसम्बर 12 -- इस साल जून में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने से कुछ दिन पहले एक बेटे ने अपने बीमार पिता से वादा किया था। अब, त्रासदी के महीनों बाद उनके 61 साल के पिता ने अपने बेटे द्वारा किए गए वादे को खुद पूरा किया। पिता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बेटे की मौत के बाद भी उसने अपने परिवार का सम्मान सुनिश्चित किया। इस साल जून में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने से कुछ दिन पहले स्थानीय फिल्म निर्माता महेश जीरावाला ने अपने बीमार पिता से वादा किया था कि सारा कर्ज चुकाने के बाद वह परिवार के लिए एक घर खरीदेंगे। अब, त्रासदी के महीनों बाद उनके 61 साल के पिता गिरधरभाई जीरावाला ने अपने बेटे का वादा पूरा किया। गिरधरभाई को लगता है कि महेश की मौत के बाद भी उसने अपने परिवार की गरिमा सुनिश्चित की। बेटे की मौत के बाद मिले...