पटना, जनवरी 14 -- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के प्रति नाराजगी कम होती नजर आ रही है। इसकी झलक मकर संक्रांति के अवसर पर देखने को मिली। आरजेडी और लालू परिवार से बेदखल होने के बाद जनशक्ति जनता दल (JJD) नाम से नई पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप ने बुधवार को पटना स्थित अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। मनमुटाव के बावजूद एक दिन पहले वह राबड़ी आवास पहुंचे और अपने पिता लालू, मां राबड़ी और छोटे भाई तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया था। लालू यादव बुधवार सुबह अपने बेटे तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया। हालांकि, उन्होंने मीडिया से कुछ खास बात नहीं की। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को पूरा आशीर्वाद है और कोई नाराजगी नहीं है। उनके इस बयान के बाद...