नई दिल्ली, मई 29 -- देवोलीना भट्टाचार्जी डिलीवरी के बाद ब्रेक पर हैं। वह अपने बच्चे की परवरिश कर रही हैं। इस बीच देवो के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबरें आने लगीं। उनकी कुछ तस्वीरें वायरल थीं जिसमें लोगों को बेबी बंप दिख रहा था। पति शहनवाज के साथ इन तस्वीरों पर लोग देवोलीना की प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे। अब उन्होंने इन खबरों पर जवाब दिया है।देवो ने दिया ये जवाब टेली टॉक से बातचीत में देवोलीना बोलीं, 'नहीं है ऐसा कुछ...6 महीने ही हुए हैं भाई डिलीवरी करके... कुछ भी न्यूज बना देते हैं।' बता दें कि देवोलीना ने दिसंबर 2024 में बेटे को जन्म दिया था। शहनवाज और देवोलीना ने बेट का नाम जॉय रखा है।कब होगी टीवी पर वापसी? देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को शहनवाज शेख से शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनवाज उनके जिम ट्रेनर थे। प्रेग्नेंसी के दौरान काफ...