बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। बेटे के जन्म के बाद मिठाई लेने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी गई है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा अलापुर में हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव अमादपुर निवासी अरविंद 25 वर्ष पुत्र डंबर सिंह की पत्नी मूर्ति ने अलापुर के सरकारी अस्पताल में पर बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद अरविंद बाइक से बाजार मिठाई लेने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उ...