मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव कुरथल में अवैध संबंध का विरोध करने पर बेटे की हत्या के मामले में जिला जज की कोर्ट ने आरोपी मां व उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव कुरथल में 7 अगस्त 2022 को आशीष निवासी कुरथल की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। उसका शव नलकूप की हौज में पड़ा मिला था। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में आशीष की मां मुनेश देवी पत्नी स्व. मामचंद व उसके प्रेमी सत्येन्द्र उर्फ नाधा निवासीगण कुरथल को गिरफ्तार किया था। डीजीसी ने बताया कि पति की मौत के बाद मुनेश के अवैध संबंध सतेन...