हाथरस, सितम्बर 6 -- मुरसान, संवाददाता। बेटे को पत्नी की हत्या के मामले में सजा के पांचवें दिन मुरसान के गांव खोंदुआ में पिता की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद जेल से बेटा मुखाग्नि देने गांव आया। पुलिस उसे अपनी निगरानी में गांव लेकर पहुंची। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खोंदुआ निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र नारायन सिंह के खिलाफ मई 2025 में पत्नी की चाकू से हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना व साक्ष्य संकलन के दौरान अभियुक्त योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। 30 अगस्त 2025 को न्यायालय जनपद एवं सत्र न्यायालय जनपद हाथरस द्वारा इस मुकदमे के अभियुक्त योगेन्द्र सिंह को आजीवन कारावास व 12,000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। बेटे को सजा होने पांचवें दिन पिता की हालत बिगड़ गई। उनको परिजन मथुरा वृंदावन ...