बस्ती, सितम्बर 3 -- बनकटी (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती जिले के लालगंज थानांतर्गत डीही खास में नशे में धुत बेटे से विवाद के बीच मां की तबीयत संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक बिगड़ गई। वह जमीन पर गिरी और थोड़ी ही देर में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण ही उनकी मौत हुई है। वह पहले से हाई ब्लड प्रेशर और हाई लेवल शुगर की मरीज थीं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार है। लालगंज थानाक्षेत्र के खोरिया ग्राम पंचायत के डीही खास निवासी सुनील मजदूरी करके जीवन-यापन करता है। उसकी पत्नी को सोमवार को बेटा पैदा हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल था। उसकी दो बहनें भी मायके आई हुई थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को सुनील नशे में धुत होकर घर पहुंचा और परिवारीजनों को उल्टा-सीधा कहने लगा। उसके पिता...