शामली, जनवरी 21 -- दहेज उत्पीड़न के आरोपों के चलते एक बेटे द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।मृतक के पिता नरेश पुत्र मामचंद, निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उनके पुत्र नितिन कुमार का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व जनपद मुजफ्फरनगर के गांव डीन्डावली निवासी महिला के साथ हुआ था। पति पत्नी में विवाद होने पर दो साल पहले उसकी पत्नी घर जेवरात और नगद धनराशि लेकर मायके चली गई। आरोप है कि इसके बाद नितिन की सास, साला बंटी समेत अन्य परिजनों ने नितिन पर 15 लाख रुपये देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। लगातार मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर नितिन कुमार ने 7 नवंबर 2025 को आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भ...