रुडकी, अगस्त 24 -- पुलिस ने राघड़वाला गांव निवासी अपने पुत्र की हत्या के आरोपी पिता को रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रांघडवाला गांव में पिता-पुत्र के बीच हुई कहासुनी के बीच पुत्र की हत्या के मामले में मृतक के साले सोनू निवासी मांडुवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने 22 अगस्त को पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में उसने बताया था कि उसके जीजा सन्नी की उसके पिता ने किसी नुकीली चीज से वार कर हत्या कर दी है। हत्या कर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने बेटे के हत्यारे पिता घसीटा निवासी रांघडवाला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की है। इसके बाद पुलिस ...