हजारीबाग, जुलाई 6 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक के डांगी गांव के युवा इंजीनियर रिंकू कुमार 25 वर्ष पिता अनु मेहता की मौत तीन जुलाई को सड़क हादसे में हो गई। जिसका शव रविवार को पैतृक गांव डांगी पहुंचा। बेटे का शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव रो पड़ा। मृतक रिंकू कुमार तीन साल से एलएनटी कंपनी में कार्यरत था। तीन जुलाई को कंपनी कार्य को लेकर रिंकू ऑफिस से निकाला था।वह जैसे ही इंदौरिया थाना के झबलपुर में पहुंचा अज्ञात वाहन बाइक को चपेट में ले लिया । घटना में रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे वहां के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत अस्पताल में हो गई । इसके बाद मृतक के पिता अनु मेहता और निर्मल मेहता शव लेकर रविवार को गांव पहुंचे। जिसके पहुंचते ही चीख पुकार मच गई । बता दें कि रिंकू के पिता अनु मेहता क...