धनबाद, सितम्बर 23 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि दो अलग-अलग समुदायों के युवक-युवती का प्रेम विवाह तब विवादों में आ गया जब युवक के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बच्चे का खतना कर दिया। युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। चाकू से हमला कर दिया गया। मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी का है। घायल रौशन का एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है। रौशन के बयान पर जाड़ापोखर थाना में उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर पत्नी की शिकायत पर रौशन और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। बागडिगी के रहनेवाले रौशन कुमार यादव और बरारी की अफसाना खातून का प्रेम विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था। उन दोनों का दो वर्ष का बच्चा भी है। इलाजरत रौशन ने बताया कि वह नौकरी करने बाहर चला गया था। जोड़ापोखर वापस आया तो पत्नी ...