अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मकदूम नगर में बेटी होने पर ससुरालियों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना नहीं तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया। विरोध करने पर घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में ही रह रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला मकदूम नगर निवासी शबाना ने थाने में दर्ज कराए मुकमदे में कहा है कि दो साल पहले उसका निकाह अकराबाद के गांव अदौन निवासी मुसाहिद से हुआ था। इसके बाद बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि बेटी के जन्म से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। पति का व्यवहार भी बदल गया। जेठ व जैठानी ने पति को भड़काना शुरू कर दिया। इस पर पति आए दिन प्रताड़ित करने लगा। कई बार घर के बाहर खींचकर मारपीट कर दी। बीते 21 अगस्त को वह बेटी को दूध पिला रही...