कौशाम्बी, जून 12 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के टुल्लू की अडार मजरा सौरई बुजुर्ग निवासी चंद्रशेखर पुत्र चंद्रभान ने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी वर्षा घर के समीप स्थित दुकान पर कोई सामान लेने गई थी। वहां गांव का दीपू पुत्र रामचंद्र पहले से मौजूद था। आरोप है कि वर्षा को देखते ही वह पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। वर्षा ने यह बात घर पहुंचकर अपनी मां रेखा देवी को बताई तो वह उलाहना देने दुकान पर गई। आरोप है कि युवक ने रेखा के साथ अभद्रता करते हुए ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसका चेहरा फट गया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...