नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- प्राइम वीडियो के चैट शो टू मच विद ट्विंकल और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन और आलिया भट्ट मेहमान बनकर पहुंचे। वरुण और आलिया ने एक साथ अपना फिल्मी डेब्यू किया है। अब दोनों के जीवन में उनके बच्चे आ चुके हैं। शो पर दोनों ने अपने-अपने बच्चों को लेकर बात की। वरुण धवन ने कहा कि उनके लिए उनकी बेटी लारा और उनके डॉगी जोई में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जब उनके जीवन में जोई आया तो उनकी लाइफ में कई बदलाव आए।वरुण के डॉग ने बदली उनकी लाइफ वरुण ने अपने डॉगी जोई के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मेरी लाइफ में मेरा पहला डॉग जोई आया, मेरे में काफी बदलाव आए।" इसपर ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि तो आप अपनी बच्ची की वजह से नहीं अपने कुत्ते की वजह से बदले? इसपर आलिया भट्ठा ने कहा कि क्योंकि जोई पहले जीवन में आया तो जोई...