गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई। इसमें बेटी बचाओं बेटी पढाओं तथा बाल विवाह मुक्त भारत पर जागरूकता सहित अन्य बिंदुओं पर डीएम ने जानकारी ली। डीएम ने कहा कि सौ दिन व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अभियान चलाया जाय। उन्होने निर्देशित किया कि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से समन्वय करते हुए रोस्टर अनुसार जागरूकता कार्यक्रम कराया जाय। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...