कौशाम्बी, जून 6 -- कड़ा क्षेत्र के चौरासी (गौसपुर नवावां) गांव में की महिला को बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने प्रताड़ित किया। इसके बाद स्त्री धन छीनकर उसे मासूम बेटियों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। करारी थाना क्षेत्र के इशहाकपुर पथरा गांव की दिव्या निर्मल पुत्री रामदास ने बताया कि उसकी शादी 14 फरवरी 2020 को चौरासी (गौसपुर नवावां) निवासी राजकुमार से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट बाइक और एक लाख रुपया नकद की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को परेशान करने लगे। हालांकि, वह सबकुछ सहती रही। इसी बीच उसने दो बेटियों को जन्म दिया। पीड़िता की मानें तो दूसरी बेटी का जन्म होने के बाद ससुरालीजनों का रवैया पूरी तरह से बदल गया। वह बात-बात पर ताना देने लगे...