निज संवाददाता, जनवरी 4 -- बिहार के मुंगेर जिले में एक लड़की ने घर से बगावत कर शादी की औऱ उसके बाद अपना वीडियो शेयर है। वीडियो को देखने के बाद लड़की की मां ने एसपी से अपनी बेटी को वापस लानेे की गुहार लगाई है। दरअसल मुंगेर जिले में सफियासराय थानान्तर्गत एक गांव की 18 वर्षीय एक लड़की दूसरे समुदाय के युवक मो.नियाजुल के साथ 1 जनवरी को भाग कर कहीं प्रेम विवाह कर लिया। प्रेमी से शादी के बाद सिंदूर लगा फोटो का वीडियो बनाकर लड़की ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें लड़की ने बताया है कि उसने अपनी मर्जी से नियाजुल के साथ विवाह किया है। वह शादी के बाद से काफी खुश है, कोई भी उसे परेशान नहीं करे। दूसरी ओर लड़की की मां सफियासराय थाना व एसपी से मिलकर अपनी बेटी के बरामदगी की गुहार लगा रही है। मां का आरोप है कि दूसरे समुदाय का लड़का उसकी बेटी को काट कर फ्री...