उज्जैन, नवम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने खुद को आग के हवाले कर दिया। शख्स 80 फीसदी के करीब झुलस गया। उसे चरक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर में इलाज के दौरान उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने पत्नी ज्योति, दामाद मोंटी, रिश्तेदार संतोष और उसके फूफा पर जलाने के आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय राजेंद्र शर्मा बदनावर का रहने वाला था। वह कारपेंटर का काम करता था। राजेंद्र ने मृत्यु से पहले पुलिस को बयान दिया है कि उसकी पत्नी और बेटी को शिप्रा विहार निवासी संतोष कुमार अपने साथ ले गया जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है। राजेंद्र फर्नीचर बनाने का काम करता था। शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क कॉलोनी में सोम...