गढ़वा, दिसम्बर 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि।थानांतर्गत बुका गांव में बेटी को लेने आए पिता के साथ हुई मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में खरौंधी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी विजय यादव और किशुनदेव राउत शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि विजय अपनी पत्नी और बेटे के साथ बुका गांव स्थित किशुनदेव राउत के घर अपनी बेटी को लेने पहुंचे थे। उसी दौरान बेटी को लेकर पिता और ससुराल पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए। घटना की स...