फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने एवं विरोध करने पर पुत्री एवं पुत्र की पिटाई करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से कहीं जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही एक किशोर एवं जयवीर सिंह ने पुत्री के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पुत्री द्वारा चीखने एवं चिल्लाने पर उनका पुत्र बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने पुत्री एवं पुत्र की पिटाई करने के साथ ही गाली गलौज की। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...