हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 15 -- बेतिया जिले के श्रीनगर पुजहा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग से नाराज परिजनों ने 15 वर्षीया किशोरी की हत्या कर दी। वारदात के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को गंडक नदी के घोड़हियां घाट के किनारे जला दिया। कोई साक्ष्य न मिले, इसके लिए शव जलाने वाली जगह को पानी से धो दिया। घटना बीते आठ जुलाई की है। मामले में पुलिस ने बीते 11 जुलाई को चौकीदार एकबाल यादव के बयान पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में लड़की के पिता सुदामा मुखिया, चचेरा भाई कमलेश कुमार, चाचा इकबाल मुखिया को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर में श्रीनगर थाने के चौकीदार एकबाल यादव ने बताया है कि बीते 10 जुलाई की रात ...