उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। सर्द हवाओं से जरूरतमंदों को राहत देने के लिए समाजसेवी जितेंद्र सिंग ने अनोखी पहल की। जनपद के मियागंज क्षेत्र में उन्होंने अपनी बेटी सौम्या के जन्मदिन पर जरूरतमंदों लोगों के बीच 650 कंबलों का वितरण किया। रात के समय खुले आसमान तले ठिठुरते मजदूरों, रिक्शा चालकों और झोपड़ीवासियों तक जब गर्म कंबल पहुंचे, तो उनके चेहरों पर मुस्कान फैल गई। क्षेत्र के लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर कोई इसी तरह किसी एक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाए, तो लोगों को सर्द रातों में राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...