मेरठ, अगस्त 17 -- रेलवे रोड थाना क्षेत्र में मछेरान में शुक्रवार रात हुई वारदात से सनसनी फैल गई। बेटी के जन्मदिन पर तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर बच्ची के पिता से पड़ोसी का विवाद हो गया और पड़ोसी ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बच्ची के पिता की सरेआम हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर धावा बोल दिया। सूचना मिलते ही रेलवे रोड समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला समेत दो आरोपी फरार हैं। मछेरान स्थित पूर्वा हाफिज निवासी 45 वर्षीय अब्दुल करीम के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। अब्दुल बाइक मिस्त्री का काम करते थे। शुक्रवार रात उनकी बेटी रमशा का जन्मदिन था। अब्दुल ने घर पर जन्मदिन का पार्टी रखी थी। रिश्तेदार भी आए हुए थे। सभी लोग डीजे पर डांस कर र...