नई दिल्ली, जून 10 -- गुरुग्राम की ई कॉमर्स कंपनी में काम करने वाली एक महिला की उसी के पिता और भाई ने हत्या कर दी। वजह थी एक शख्स के साथ उसका लिव इन रिलेशन। महिला गुरुग्राम में अमित नाम के शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी और इसी बात से उसके पिता और भाई नाराज थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल की सरस्वती मालियान की उसी के पिता और भाई ने गला घोंटकर हत्या कर दी औऱ फिर उसे आग भी लगा दी। आरोपियों की पहचान 55 साल के राजवीर सिंह और 24 साल के सुमित सिंह के तौर पर हुई है और उन्होंने हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि राजवीर ने उसके रिश्ते से नाराज होकर उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की है। तीसरा आरोपी गुरदयाल सिंह फरार है और हम उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर र...