कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर के खुदायगंज में बेटी की ससुराल गए पिता व चाचा को ससुरालियों ने बेरहमी से पीट दिया। लाठी से पीटा गया, इससे चाचा को गंभीर चोटें आई। गांव के लोगों के आने पर मामला शांत हुआ। घायलों को मेडिकल के लिए भेजकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोखराज के टेंगाई निवासी रामबहादुर पुत्र स्व. खेलावन ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसनी अपनी बेटी हीरामनी की शादी चार साल पहले खुदायगंज के धर्मेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद से आए दिन उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार की रात बेटी को प्रताड़ित किया गया। जानकारी होने पर वह अपने छोटे भाई धनराज के साथ गुरुवार को बेटी की ससुराल पहुंचा। वह ष्घर पर बैठा ही था कि दामाद धर्मेंद्र, उसके भाई सुल्तान, समधी फूलचंद्र व समधन ज्ञानमति ने गाली-गलौज...