बागपत, अगस्त 26 -- यूपी के ग्रेटर नोएडा के निक्की पायला हत्याकांड सुर्खियों में है। इसे लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है। लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में बागपत के एक गांव में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का आयोजन हुआ। जहां महासभा के अध्यक्ष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बेटियों की शादी में दहेज दो या न दो लेकिन तलवार और कट्टा जरूर दो। जिले के गौरीपुर मितली गांव में रविवार को ठाकुर समाज की बैठक हुई। इसे केसरिया पंचायत नाम दिया गया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा, "शादियों में लोग सोना-चांदी, 10-20 लाख रुपये दे देते हैं। जब वह सोना पहनकर बाजार में जाएंगी। लेकिन बाजार में बैठे चोर-उच्चके क्या उसे छोड़ेंगे, उसे लूट लेंगे। इसलिए मेरे कौम के वीरों, अपनी बहन बेटियों को प...