हरदोई, दिसम्बर 30 -- हरदोई। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया है कि यदि राशन कार्ड में यूनिट के रूप में दर्ज पुत्री का विवाह हो चुका है, तो यूनिट कटवाने की आवश्यकता नहीं है। पूर्ति निरीक्षक लॉगिन पर सीधे मायके से ससुराल यूनिट स्थानांतरण का विकल्प उपलब्ध है। इसके लिए मायके व ससुराल के राशन कार्ड का विवरण आवश्यक होगा। निर्धारित प्रारूप आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध है। इच्छुक लाभार्थी संबंधित तहसील/नगर आपूर्ति कार्यालय में जानकारी उपलब्ध कराकर सरल प्रक्रिया से यूनिट स्थानांतरित करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...