पलामू, दिसम्बर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेटी की शादी के लिए पैसा नहीं जुटा पाने से क्षुब्ध होकर गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र अंगर्तत झरिया गांव निवासी 45 वर्षीय देवेंद्र दुबे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच स्थित टीओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। एमआरएमसीएच स्थित टीओपी प्रभारी सुशीला तिर्की ने बताया कि मृतक की पत्नी ममता देवी के अनुसार पुत्री की शादी के लिए देवेंद्र दूबे, पैसा की व्यवस्था कर रहे थे। इस बात को लेकर मंगलवार की सुबह में मामूली विवाद हुआ था, करीब ढाई बजे दिन में उन्होंने जहर खा लिया। जानकारी मिलने पर उन्हे गढ़वा जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर किया गया था। ए...