इस्लामाबाद, दिसम्बर 30 -- पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तीसरी बेटी की शादी सादगीपूर्ण समारोह में हुई। मुनीर ने अपने भाई के बेटे अब्दुल रहमान से बेटी महनूर की शादी कराई है। बताया जाता है कि बेटी की शादी के बहाने मुनीर ने पाकिस्तान समेत दूसरे देशों को भी अपनी ताकत दिखाई है। पाकिस्तान के सियासी और सेना के शीर्ष लोगों को यहां पर बुलाकर मुनीर ने अपने देश में संदेश भेजा है कि सबकुछ उनके हाथ में है। वहीं, यूएई के राष्ट्रपति को मेहमान बनाकर दुनिया को भी संकेत दिया है। इसके जरिए मुनीर ने डिप्लोमैटिक और आर्थिक हित भी साधे हैं। सियासी और सैन्य अफसरों को जमावड़ाआसिम मुनीर की बेटी की शादी की सबसे खास बात यह है कि इसे बहुत बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया था। आयोजन स्थल कोई होटल या मैरिज हॉल नहीं, बल्कि आसिम मुनीर का घर था, जो रावलपि...