औरैया, जनवरी 1 -- अजीतमल कोतवाली के जगतपुर गांव में बेटी की मौत पर पीड़ित पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सहायल थाना क्षेत्र के सिंहपुरवा गांव निवासी चंद्रभान के अनुसार उसने अपनी पुत्री अलका की शादी 5 मार्च 2018 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ जगतपुर निवासी मानसिंह के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति मानसिंह, ससुर श्याम बाबू, सास शक्करवती, जिठानी सीमा और जेठ मुलायम सिंह दहेज को लेकर अलका को प्रताड़ित करने लगे थे। आए दिन गाली-गलौज और मारपीट की जाती थी, जिससे पारिवारिक रिश्तों में लगातार तनाव बना हुआ था। आरोप है कि 25 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे मानसिंह ने फोन कर सूचना दी कि अलका ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत जगतपुर...